एन आई एन
पिथौरागढ़। शनिवार को जनपद में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 419 मामलों का सुलह समझौते के आधार पर निस्तारण किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए जिले में पांच पीठ गठित की गई। मुख्यालय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं जिला एवं सत्र न्यायाधीश शंकर राज ने पीठासीन अधिकारी के रूप में मामलों का निस्तारण किया।