न्यूज आईएन
खटीमा। क्षेत्र के टनकपुर रोड स्थित एक कपड़े की दुकान में अचानक आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। घटनास्थल पर जाकर देखा कि आग आसिफ अहमद पुत्र मंजूर अहमद की कपड़े की दुकान में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बीड़ी सिगरेट पीकर फेंकने से लगी थी, जो कि तेजी से फैल रही थी। फायर सर्विस यूनिट द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आग को पूर्ण रूप से बुझाया गया। बता दें कि
उक्त घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई। इस दौरान फायर यूनिट टीम में राजेंद्र सिंह मल्ल,त्रिभुवन प्रसाद, देवेंद्र गिरी आदि थे।

मृदुल पांडेय
खटीमा।

error: Content is protected !!