12-Sep-2025

बीती रात्रि से हो रही बारिश से पिथौरागढ़ टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग एक बार फिर बाधित हो गया है। संतोला ,स्वाला और बस्तिया तीन स्थानों पर सड़क बाधित है। नेशनल हाईवे के अधिशासी अभियंता दीपक कुमार जोशी ने बताया कि तीनों स्थानों पर सड़क खोलने के लिए मशीन लगा दी गई है।

बस्तिया और सन्तोला में मार्ग जल्द खुल जाएगा लेकिन स्वाला में मलवा आने के साथ ही लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे सड़क खोलने में दिक्कत आ रही है। पिथौरागढ़ से अल्मोड़ा हल्द्वानी को जोड़ने वाला मार्ग खुला हुआ है।



Share on Facebook Share on WhatsApp