एन आई एन
पिथौरागढ़। गुरुवार को प्राथमिक विद्यालय अजेड़ा में नशा उन्मूलन गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रधानाध्यापक गोविंद भट्ट ने समाज में बढ़ रहे नशापन की प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि लोगों को समय रहते चेत जाना चाहिए। नशा मुक्ति अभियान के संयोजक डॉ. पीतांबर अवस्थी ने कहा कि मुख्यमंत्री ने राज्य को 2025 तक नशा मुक्त करने का संकल्प लिया है। इसके लिए सभी को सहयोग देना होगा। कार्यक्रम में बसंती भंडारी, हरिश्चंद्र भट्ट, नीरज ओझा, अंजू मल्ल, त्रिलोक राणा आदि ने विचार रखे।