एन आई एन
पिथौरागढ़। 15 फरवरी से शुरू होने वाले फायर सीजन को लेकर जिले में तैयारियां शुरू हो गई हैं। जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने गुरुवार को बनाग्नि सुरक्षा समिति की बैठक ली और अधिकारियों को जंगलों के आसपास ज्वलनशील पदार्थ जमा ना होने देने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि जंगली जानवरों और हमलों से लोगों के बचाव तथा पिरुल एकत्र करने के लिए के लिए जल्दी योजना तैयार की जाए। बैठक में तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।