एन आई एन
पिथौरागढ़! मुंसियारी विकासखंड में मंगलवार को हरा चारा घास उत्पादन और साइलेज निर्माण का दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू हुआ। प्रशिक्षण का शुभारंभ खंड विकास अधिकारी जगदीश प्रसाद टम्टा ने किया। प्रशिक्षण में दरकोट और सेबिला की महिलाओं ने भागीदारी की। महिलाओं को जानवरों के लिए हरा चारा और साइलेज निर्माण की विधि सिखाई गई। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के समन्वयक गंभीर मेहता सहित खंड विकास के तमाम अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।