एन आई एन
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय के नजदीकी सीलिंग क्षेत्र के बुंगा गांव में 19 अक्टूबर को हुई हरिश्चंद्र पटियाल की हत्या के मामले में सभी लोगों की गिरफ्तारी नहीं होने से परेशान मृतक की विधवा पत्नी मीना पटियाल अपने बेटे अनिल के साथ मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। महिला ने जिला अधिकारी के सामने रो रो कर गुहार लगाते हुए कहा कि उनके पति की निर्मम हत्या कर दी गई थी। शव को नग्नावस्था में एक दुकान की छत पर छोड़ दिया गया था। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है लेकिन घटना में दो और लोग भी शामिल थे जिनकी अब तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। महिला ने जिलाधिकारी से सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। जिलाधिकारी परिवार की पीड़ा सुनते हुए कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को अविलंब इस मामले में कार्रवाई के निर्देश दिये।

error: Content is protected !!