न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। इस बार राष्ट्रीय कुमाऊनी भाषा सम्मेलन 10 नवंबर से 12 नवंबर तक चंपावत में कराया जाएगा। कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर भुवन चंद्र जोशी ने बताया कि कुमाऊनी भाषा साहित्य एवं संस्कृति प्रचार समिति व कुमाऊनी मासिक पत्रिका पहरु के संयुक्त तत्वाधान में होने वाले इस कार्यक्रम में कुमाऊनी भाषा संस्कृति आदि पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। साथ ही कुमाऊनी में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे। सम्मेलन के दौरान कुमाऊनी भाषा और संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया जाएगा सम्मेलन की तैयारी शुरू कर दी गई है।

error: Content is protected !!