न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मंगलवार को नगर के रामलीला मैदान में जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में बहुउद्देश्यीय शिविर का आयोजन हुआ। शिविर में 100 से अधिक समस्याएं आई 22 समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया सीवर में गेठीगाडा निवासी पुष्कर सिंह ने 31 वर्ष बाद भी झुलाघाट तालेश्वर मोटर मार्ग कटिंग का मुआवजा नहीं मिलने की शिकायत रखी जिला अधिकारी ने इतने लंबे समय तक मामले का समाधान नहीं होने पर लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को तलब किया और मामले का तत्काल समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिकायतों का समाधान होने पर शिकायतकर्ता को भी इसकी जानकारी दी जाए। शिविर में नगर क्षेत्र में महिला शौचालय की संख्या कम होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने महिला शौचालय बनवाए जाने के निर्देश दिए। विभिन्न विभागों ने स्टाल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी शिविरर में आए लोगों को दी। शिविर में 15 बीपीएल कार्ड 20 परिवार रजिस्टर सात जन्म प्रमाण पत्र जारी किए गए। शिविर का संचालन उप जिला अधिकारी खुशबू आर्य ने किया। शिविर में ब्लॉक प्रमुख लक्ष्मी गोस्वामी मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी परियोजना प्रबंधक आशीष पुनेठा जिला विकास अधिकारी रमा गोस्वामी तहसीलदार विजय भट्ट अधिशासी अधिकारी नगर निगम राजदेव जायसी सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।