एन आई एन

पिथौरागढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वधान में 11 मई को झोलखेत मैदान में प्रातः 10:00 बजे से बहुद्देशीय विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन होगा। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. दीपक सैनी ने बताया कि शिविर में वरिष्ठ न्यायमूर्ति एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज तिवारी प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा कि शिविर में विभिन्न प्रमाण पत्र जारी करने के साथ ही शासकीय योजनाओं के लाभ से वंचित पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाएगा। विभिन्न विभाग स्टॉल लगाकर सरकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इसके लिए नोडल अधिकारियों की तैनाती कर दी गई है।

error: Content is protected !!