
एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला से तवाघाट के बीच हाईवे को दिन में कई बार बंद किए जाने के फैसले का टैक्सी यूनियन ने विरोध किया है। टैक्सी यूनियन अध्यक्ष केशर सिंह धामी ने आज इस संबंध में एसडीएम मनजीत सिंह को ज्ञापन सौंप कर कहा कि आदि कैलाश, ओम पर्वत यात्रा शुरू हो चुकी है पर्यटन सीजन भी चल रहा है ऐसे में हाईवे को दिन में कई बार बंद किए जाने से टैक्सी संचालकों का कारोबार प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि सुबह 6:00 से शाम 6:00 बजे तक सड़क बंद न की जाए। सड़क पर चल रहा निर्माण कार्य रात्रि में कराया जाए।