
एन आई एन
पिथौरागढ़। एनसीसी के 80 यूके बटालियन के कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल बीएस तडागी शुक्रवार को केएनयू राजकीय इंटर कॉलेज पहुंचे। विद्यालय में पहुंचने पर उन्हें पायलटिंग के साथ हॉल में ले जाया गया। एनसीसी अधिकारी कैप्टन हरीश बिष्ट ने उन्हें सलामी देकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच कमान अधिकारी ने विद्यार्थियों को एनसीसी का महत्व और इसके फायदे बताये। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य गोविंद पोखरिया सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।