
एन आई एन
पिथौरागढ़। पिछले दिनों किच्छा के पास एक सड़क दुर्घटना में दिवंगत हुए मानस एकेडमी के सुपरवाइजर विजेंद्र पटियाल की स्मृति में आज जिला चिकित्सालय को मानस कॉलेज की तरफ से 18 लीटर का वॉटर प्यूरीफायर उपलब्ध कराया गया। जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. भागीरथी गर्ब्याल ने इसके लिए उनका आभार जताया। कार्यक्रम में जुगल किशोर पांडे, महेश मखौलिया, डीएन भट्ट, नरेंद्र गुरुंग, हेम पांडे, गजेंद्र बोरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।