न्यूज आईएन
चंपावत/खटीमा। पिथौरागढ़ रोड पर बाराकोट के संतोला के समीप पिछले 3 दिन से लगातार मलवा आने के कारण यातायात प्रभावित रहा। जिस कारण यात्रियों को अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ा। एनएच पर संतोला में मलवा आने से 3 सितंबर से अब तक 3 बार में कुल 47 घंटे सड़क बंद रही। जो कि शुक्रवार सुबह 11 बजे खुली।
सड़क पर मलवा आने के कारण चम्पावत-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर लगातार ऐसी समस्याएं देखने को मिल रही है। आलम यह है कि दर्जनों वाहनों को लंबे समय तक सड़क खुलने के लिए इंतजार करना पड़ रहा है। जिसको लेकर एनएच की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के विधानसभा क्षेत्र वाले जिले में आलवैदर रोड का इस तरह का हाल होने पर आवाजाही करने वाले लोगों ने भी शासन प्रशासन से नाराजगी जताई है।
मृदुल पाण्डेय
खटीमा।