

एन आई एन
पिथौरागढ़। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पिथौरागढ़ भ्रमण के दौरान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय रूद्र सिंह बसेड़ा उनके पुत्र कांग्रेस नेता स्वर्गीय लक्ष्मण सिंह बसेड़ा के घर जाकर उनके परिजनों से मिले। उन्होंने दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने स्व. लक्ष्मण सिंह बसेड़ा की धर्मपत्नी मोहिनी बसेड़ा को शाल भेंट कर सम्मानित किया। घर पहुंचने पर लक्ष्मण सिंह बसेड़ा के पुत्र ललित बसेड़ा और त्रिभुवन बसेड़ा ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और विधानसभा अध्यक्ष गोविंद कुंजवाल, सांसद प्रदीप टम्टा, विधायक धारचूला हरीश धामी आदि का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने परिवार को अपनी ऑटो बायोग्राफी भेंट की। इसके बाद स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पं कृष्णानंद उप्रेती के पुत्र राजेश मोहन उप्रेती के आवास पर पहुंचे। हरीश रावत ने राजेश और उनकी धर्मपत्नी को सालगिरह की बधाई दी। इस अवसर पर राजेश मोहन उप्रेती ने अपनी लिखी पुस्तक उन्हें भेंट की।
