एन आई एन
पिथौरागढ़ नगर के जाजरदेवल क्षेत्र के खूनी गांव के रहने वाले युवक सौरव जोशी मल्टीपल ऑर्गन फेलियर की समस्या से जूझ रहे हैं। उन्हें कुछ समय पूर्व पेट में हल्का दर्द हुआ था जांच कराई गई तो डॉक्टर ने बताया कि उनके कई अंग एक साथ फेल हो गए हैं। वह अपनी जिंदगी के लिए संघर्ष कर रहे हैं, वर्तमान में वह मेदांता मेडिसिटी गुड़गांव में भर्ती हैं। उनके पिता ललित मोहन जोशी ने बताया कि वह अब तक उपचार में 25 लाख रुपए की धनराशि खर्च कर चुके हैं । नाते रिश्तेदारों से भी धनराशि ली गई है, अब बेटे का जीवन बचाने के लिए 10 लाख रुपए की जरूरत है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि बेटे की जिंदगी बचाने के लिए आगे आए।

error: Content is protected !!