

एन आई एन
पिथौरागढ़। में आज राजकीय शिक्षक संघ के चुनाव कराए गए। चुनाव दो पदों के लिए किया गया। अध्यक्ष पद पर प्रवीण रावल 659 मत लेकर विजयी रहे , बल्कि उनके प्रतिद्वन्दी राजीव जोशी को 273 मत मिले। वहीं मंत्री पद पर 348 मत लेकर देवेश अवस्थी विजयी रहे। जबकि मोहन जोशी को 293, टीएन जोशी को 167 और योगेश पाल को 111 मत मिले। अन्य पदों पर निर्विरोध चुनाव हुआ है।