एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देशन में पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट, यातायात पुलिस, जिला बाल कल्याण समिति एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एल.डब्ल्यू.एस. बालिका इंटर कॉलेज में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में यातायात नियमों, मानव तस्करी, बाल श्रम, बाल विवाह, नशा मुक्ति और आवश्यक हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी छात्रों को दी गई। विशेषज्ञों ने नाबालिगों द्वारा वाहन संचालन के दुष्परिणाम, हेलमेट की अनिवार्यता और नशे में ड्राइविंग के खतरे पर विशेष रूप से प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संबंधित विभागों के अधिकारी, विद्यालय की प्रधानाचार्या , शिक्षकगण एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!