न्यूज आईएन
खटीमा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से शुभारंभ किए गए एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत नागरिक चिकित्सालय की राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम टीम द्वारा ग्राम पंचायत छिनकी के आंगनबाड़ी केंद्र मेंl वृक्षारोपण किया गया। चिकित्सक डॉ शैलजा पांडेय ने बताया कि वर्तमान में पेड़ पौधे लगाना सबसे महत्वपूर्ण हो गया है। कल कारखानों और गाड़ियों से निकलने वाली विषैले धुवां से पर्यावरण प्रदूषित हो रहा है। साथ ही ग्लोबल वार्मिंग हो रहा है। ऐसे में स्वच्छ हवा लेने के लिए वृक्षारोपण करना बहुत जरूरी है। डॉ संदीप मिश्रा ने कहा कि जिस प्रकार से क्लाइमेट चेंज हो रहा है, ऐसे में वर्तमान में वृक्षारोपण करना बहुत आवश्यक है। इस दौरान निर्मला, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जया बसेड़ा, राकेशवती, सलेनता देवी, अंजली भट्ट, जयवर्धन,राकेश कुमार सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

मृदुल पाण्डेय
खटीमा।

error: Content is protected !!