न्यूज़ आई एन
बैतड़ी(नेपाल)। हिमालयी क्षेत्र में लगातार हो रही भारी बारिश से पश्चिमी नेपाल के बझांग जिले की बुंगल नगर पालिका में हुए भूस्खलन से वीर बहादुर धामी का मकान ध्वस्त हो गया । मकान में सो रहे 10 लोगों में से 6 लोग बाहर निकल आए जबकि काली धामी, गोलकी धामी, आकृति धामी और लक्ष्मी धामी मलबे में दब गई। डीआईजी रविंद्र केसी ने बताया कि रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई है, राहत एवं बचाव कार्य चल रहा है।