न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। नगर पालिका का विस्तार कर महापालिका बनाए जाने के फैसले से शहर के आसपास के ग्रामीण भड़क गए है। ग्रामीणों ने कहा है कि वे किसी भी सूरत में महापालिका में शामिल नहीं होंगे। शनिवार को विधायक मयूख महर की अगुवाई में आसपास के ग्राम प्रधान कलेक्ट्रेट पहुंचे। विधायक महर ने कहा कि नगर के आसपास के गांव के लोगों ने पूर्व में सेना के लिए अपनी भूमि दी थी आज सेना द्वारा ग्रामीणों के जंगल, मंदिर जाने वाले मार्ग बंद कर दिए हैं जिससे ग्रामीण खासे परेशान हैं। गांव को नगर पालिका में शामिल करने से सुविधा खत्म होगी और सिर्फ टैक्स का भार बढ़ेगा। गांव को महापालिका से बाहर रखने की मांग का ज्ञापन जिला अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को भेजा गया। वहां मौजूद लोगों ने कहा है कि वह इस प्रस्ताव के विरोध में बुधवार को रामलीला मैदान में धरना देंगे। ज्ञापन भेजने वालों में पूर्व पालिकाध्यक्ष जगत सिंह खाती, दीपक लुंठी, संतोष गोस्वामी, पूर्व जिलाध्यक्ष मुकेश पंत, पूर्व दर्जा मंत्री महेंद्र लुंठी, मनोज खत्री विक्रम बिष्ट, बंटी महर, शंकर महर, मोहित जोशी, त्रिलोक महर, कुंडल महर और राकेश सौन आदि शामिल रहे।