न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। 25 अगस्त से 30 अगस्त तक आयोजित होने वाले 16 वें आठू मेले में इस बार स्कूली बच्चों की भागीदारी कराई जाएगी। शुभारंभ अवसर पर स्कूली बच्चे आकर्षक झांकी निकलेंगे साथ ही आयोजन के दौरान बच्चों की झोड़ा चांचरी प्रतियोगिता भी कराई जाएगी यह निर्णय शुक्रवार को आयोजन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में स्कूलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अशोक पाटनी ने बताया कि 25 अगस्त को पितरौटा गांव से गौरा की झांकी और 26 अगस्त को सरस्वती बालिका विद्या मंदिर से महेश्वर की झांकी निकाली जाएगी। बैठक का संचालन सचिव दिलीप बल्दिया ने किया।

error: Content is protected !!