न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ़। धारचूला तहसील के सेलमा रांथी प्राथमिक विद्यालय में तैनात शिक्षक को शिक्षा विभाग ने पिछले तीन वर्ष से दूसरे विद्यालय में अटैच कर रखा है। ग्रामीणों को बताया जा रहा है कि उन्हें बीमारी के चलते स्थानांतरित किया गया है जबकि आज भी शिक्षक का वेतन सेलमा रांथी विद्यालय से ही निकल रहा है। सामाजिक कार्यकर्ता केसर सिंह धामी ने शिक्षक को तत्काल विद्यालय में वापस भेजने की मांग करते हुए कहा कि एक सप्ताह में कार्रवाई नहीं होने पर ग्रामीण आमरण अनशन पर बैठने को बाध्य होंगे।

error: Content is protected !!