न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। जिलाधिकारी रीना जोशी ने सोमवार को जिला स्तरीय अंब्रेला टास्क फोर्स की बैठक में बाल कल्याण समिति में लंबित मामलों और आने वाली चुनौतियों पर चर्चा की गई। जिला अधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को स्वयंसेवी संस्थाओं के साथ समन्वय बनाते हुए बाल विवाह बाल श्रम बाल भिक्षा पर रोक लगाने अपने-अपने क्षेत्र में सघन अभियान चलाकर नियमों का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रोवेशन अधिकारी को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत विभिन्न प्रकार के कौशल विकसित करने आत्मरक्षा के गुण सीखने तथा प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।