न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। राजकीय इंटर कालेज पत्थरखानी का हाईस्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत और इंटर का रिजल्ट 92 प्रतिशत रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य सविता लुंठी ने बताया विद्यालय की प्रियांशी जोशी ने 88 प्रतिशत अंक इंटरमटिएड में प्राप्त किए। ग्रामीण क्षेत्र की बालिका ने इतिहास विषय में सर्वाधिक 94 अंक हासिल किए। शिक्षक राजेश मोहन उप्रेती सहित विद्यायल स्टाफ ने उन्हे शुभकामनाएं दी है।