एन आई एन
पिथौरागढ़। गुरुकुल स्कूल का 26 वां वार्षिकोत्सव बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि एसएसबी के 55 वीं वाहिनी के कमांडेंट आशीष कुमार, और विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद् हरिश्चंद्र जोशी ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। विद्यार्थियों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का भी आयोजन हुआ। विद्यालय में अपनी कक्षाओं में अव्वल रहे विद्यार्थियों के साथ ही खेल प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रबंधक रमेश चंद्र जोशी ने वर्ष भर की आंख्या प्रस्तुत करते हुए भव्य कार्यक्रमों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विद्यालय संस्कार युक्त शिक्षा देने में सफल रहा है। कार्यक्रम का संचालन बाल साहित्यकार ललित शौर्य और हेमलता अवस्थी ने किया। कार्यक्रम विद्यालय की प्रधानाचार्य कविता जोशी के देखरेख में कराए गए। आयोजन को सफल बनाने में अवनीश गढ़कोटी ने विशेष सहयोग दिया।

error: Content is protected !!