
एन आई एन
पिथौरागढ़। गंगोलीहाट तहसील के दूनी में शराब की दुकान खोले जाने और कुछ लोगों द्वारा इसका समर्थन करने के विरोध में महिलाएं आज लाठी डंडे और धारदार हथियार लेकर सड़कों पर उतर आई महिलाओं ने कहा कि इस क्षेत्र में शराब की दुकान किसी सूरत में नहीं खुलने दी जाएगी। महिलाएं बेहद आक्रोश में थी। प्रदर्शन करने वालों में रंगोली देवी, नीमा देवी, बसंती देवी, कमला देवी, चंपा देवी आदि शामिल थी। इसके अलावा दिनेश सिंह, दिलीप सिंह, पूरन सिंह, संजय राम, देव सिंह भी प्रदर्शन में शामिल रहे।