न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। 22 अप्रैल की रात डुंगरी रावल छलिया दलों को छोणने जा रही महिंद्रा बोलेरो संख्या युके05टीए2683 की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश जिलाधिकारी रीना जोशी ने दिए है। जिसमें 12 यात्री सवार थे चार यात्री दुर्घटना से पहले पास के अपने गांवों मे उतर गए थे। वाहन बाद में चमाली तोक के अंड्राली में खाई में गिर गया। दुर्घटना में चार लोगों के मौके पर ही मौत हो गई थी। चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। डीएम ने दुर्घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए है। उन्होने जांच अधिकारी उपजिला मजिस्ट्रेट पिथौरागढ़ को नामित किया है। 15 दिन के अंदर जांच की रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।