
एन आई एन।
पिथौरागढ़। झूलाघाट निवासी राजेश भट्ट का चयन सेंट्रल बैंक में पीओ पद पर हुआ है, उनके चयन से झूलाघाट क्षेत्र में खुशी का माहौल है। राजेश ने इंटर तक की शिक्षा झूलाघाट से ली। राजेश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता स्वर्गीय आनंद बल्लभ भट्ट, माता मंजू देवी और बड़े भाई दीपक भट्ट को दिया है। उनकी इस सफलता पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है।