न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित कैंप कार्यालय में एलायंस एयर की दिल्ली से पिथौरागढ़ तक शुरू होने वाली हवाई सेवा का औपचारिक उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करते हुए आज हवाई सेवा का औपचारिक शुभारंभ किया गया है। विमान के संचालन से सीमांत जिले पिथौरागढ़ में हवाई संपर्क और मजबूत होगा। साथ ही सीमावर्ती जिलों और देश की राजधानी की कनेक्टिविटी सीधे तौर पर जुड़ जायेगी। उन्होंने कहा कि इस सेवा के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी और समय की बचत होगी। इसके साथ ही पिथौरागढ़ क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही में भी भारी बढ़ोतरी होगी। गौरतलब है कि एलायंस एयर के विमान आगामी अप्रैल माह से दिल्ली एयरपोर्ट टर्मिनल टी-3 से पिथौरागढ़ नैनीसैनी एयरपोर्ट तक नियमित रूप से चलेंगे। किराया करीब 7000 रुपये होगा और पिथौरागढ़ से दिल्ली तक का सफर करीब एक घंटे का होगा।