न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला में सरकार के द्वारा ओम पर्वत व आदि कैलाश के दर्शन हेलीकॉप्टर से कराए जाने के निर्णय का विरोध तेज हो गया है। व्यास जनजाति संघर्ष समिति के आह्वान पर आज दारमा, चौदास व व्यास वैली के सैकड़ों ग्रामीणों ने नगर में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ गांधी चौक, अटल चौक, मल्ली बाजार, घटधार, तहसील रोड में हेली सेवा के विरोध में जमकर नारेबाजी करते हुए पर्यटन विभाग व सरकार का विरोध किया। तहसील मुख्यालय में हुई सभा में महेंद्र बुदियाल ने कहा कि सरकार के द्वारा लिए गए निर्णय से स्थानीय लोगों के हित प्रभावित हो रहे हैं।ग्रामीणों ने लाखों रुपए का लोन लेकर क्षेत्र में होमस्टे सहित पर्यटन व्यापार के लिए वाहन आदि में पैसा खर्च किया है। दिल्ली से सेवा शुरू होने पर सभी के मुश्किल में बढ़ जाएंगी। इस मौके पर महासचिव गजेंद्र गुंज्याल, हरीश कुटियाल, पूर्व चेयरमैन अशोक सिंह नबियाल, कृष्णा गर्ब्याल,लक्ष्मण कुटिया समेत कई लोग मौजूद रहे।