अपर सचिव दुग्ध सुरेश ने किया मूनाकोट का भ्रमण

एन आई एन
पिथौरागढ़। अपर सचिव दुग्ध विकास सुरेश चंद्र जोशी ने आज मूनाकोट विकासखंड में अधिकारियों के साथ विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने रियासी और सौडलेख गांव में स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस दौरान खंड विकास अधिकारी आशा मेहता द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की प्रशंसा की। अपर सचिव जोशी ने मनरेगा योजना के तहत बहुत कम धनराशि में हुए विकास कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह प्रेरणादायी है। उन्होंने पशुपालन विभाग की गोट वैली योजना, कृषि विभाग, दुग्ध विभाग, उद्यान विभाग की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा करते हुए अधिकारियों से कहा कि वह गांव का विकास क्लस्टर आधार पर करें। एक गांव को एक विशेष योजना से लाभान्वित करें। उन्होंने बाद में महिला समूह के साथ बैठक की और बैठक में एनआरएलएम के जरिए महिला समूह की आमदनी बढ़ाने के लिए जरूरी सुझाव दिए। इस दौरान सहायक निदेशक नरेंद्र सिंह, प्रबंधक डेयरी प्रहलाद सिंह, सहायक पंचायत विकास अधिकारी सोहन लाल, हीरा मेहता आदि मौजूद रहे।

error: Content is protected !!