न्यूज़ आई एन
पिथौरागढ़। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराये जाने हेतु जिले की चारों विधानसभाओं के अंतर्गत तैनात होने वाले मतदान कार्मिकों का प्रथम रेन्डमाइजेशन बृहस्पतिवार को जिला निर्वाचन अधिकारी रीना जोशी ने किया। चुनाव सम्पन्न कराए जाने हेतु जनपद में कुल 6898 कार्मिकों को चयनित करते हुए नियुक्त किया गया है। प्रथम रेण्डमाइजेशन में कुल 3560 मतदान कार्मिकों को चयनित किया गया। इसमें एक पीठासीन, एक मतदान अधिकारी प्रथम, एक मतदान अधिकारी द्वितीय तथा एक मतदान अधिकारी तृतीय कुल 1884 कार्मिकों को रिजर्व सहित निर्वाचन कार्य हेतु लिया गया। इनमें से 1684 कार्मिकों जिसमें पीठासीन अधिकारी तथा मतदान अधिकारी प्रथम को आगामी 20 एवं 21 मार्च को एलएसएम पीजी कालेज पिथौरागढ़ में निर्वाचन संबधित सैद्धान्तिक एवं व्यवहारिक ईवीएम प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के दौरान 119 सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं 17 जोनल मस्जिदों मजिस्ट्रेटो को भी ईवीएम, वीवीपैट का प्रथम सैद्धांतिक एवं व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।