न्यूज़ आई एन

पिथौरागढ। पिथौरागढ़- झूलाघाट सड़क में कराया गया कराया गया पैच वर्क भी डेढ़ माह में ही जवाब दे गया। खस्ताहाल सड़क के कारण वड्डा कस्बे के साथ ही सड़क पर आवागमन करने वाले लोगों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दुकानदार, कस्बे के लोग और पिथौरागढ़ झूलाघाट के बीच आवागमन करने वाहन स्वामियों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही है। लोनिवि के सहायक अभियंता संजय कुमार वर्मा ने कहा है कि डामरीकरण के बाद दो वर्ष तक सड़क की देखरेख का जिम्मा ठेकेदार का होता है। वड्डा कस्बे में डामर उखड़ने पर ठेकेदार से पैच वर्क कराया गया था अब पैच वर्क भी उखड़ जाने की शिकायत मिली है। ठेकेदार से पुनः सड़क को ठीक कराया जाएगा। ठेकेदार सड़क को ठीक नहीं करता है तो उसकी जमानत राशि में से धनराशि काटकर दूसरे ठेकेदार से कार्य करवाया जाएगा।

error: Content is protected !!