एन आई एन
पिथौरागढ़। धारचूला के खेला गांव क्षेत्र की समस्याओं को लेकर युवाओं ने किशोर केल्विन धामी की अगुवाई में आज जिला अधिकारी से मुलाकात की। युवाओं ने जिला अधिकारी को बताया कि क्षेत्र में कई टावर लगाए गए हैं जिनका नेटवर्क बेहद कमजोर है जिसके चलते लोगों को संचार सेवा का पूरा लाभ नहीं मिल पा रहा है। युवाओ ने इस समस्या के समाधान की मांग की। युवाओं ने क्षेत्र के श्मशान घाट को जोड़ने वाले पैदल मार्ग को ठीक करने, क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को ठीक करने के लिए ट्रांसफार्मर बदले जाने की मांग भी जिलाधिकारी के सामने रखी। जिलाधिकारी से मिलने वालों में सागर सिंह धामी, लक्ष्मण सिंह धामी, उमेश सिंह धामी, राजेश सिंह धामी आदि शामिल रहे।

error: Content is protected !!