एन आई एन
पिथौरागढ़ पुलिस अधीक्षक रेखा यादव के निर्देश पर जनपद में देर रात तक विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। सीओ पिथौरागढ़ व धारचूला की देखरेख में थाना प्रभारियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में सघन जांच की। इस दौरान कनालीछीना थाना क्षेत्र में मनोहर सिंह अन्ना को मंदिर परिसर में गाली-गलौच व हंगामा करने पर विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार किया। वहीं, देवराज सिंह धामी को ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में गिरफ्तार कर उसका वाहन सीज किया गया। साथ ही जिलेभर में कुल 138 लोगों पर यातायात नियमों का उल्लंघन व हुड़दंग करने के आरोप में एम.वी. एक्ट व पुलिस एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
