न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। काली कुमाऊं व सोर पिथौरागढ़ के तत्वाधान में साल के अंतिम दिन जिला अस्पताल के रक्त कोष में 22 लोगों ने रक्तदान कर जीवन दाहिनी पहल को आगे बढ़ाया। काली कुमाऊं के लोग पिछले 24 सालों से साल के अंतिम दिन को रक्तदान कर समाज को प्रेरणा दे रहे हैं। रक्त कोष प्रभारी डॉक्टर नरेंद्र शर्मा ने बताया कि आज अंजू जोशी, अमित जुकरिया, हरिश्चंद्र भट्ट, गिरीश खर्कवाल, चेल्सी खर्कवाल, जगदीश कलखुड़िया, लक्ष्मी दत्त जोशी, संजय खर्कवाल, मुकेश पंगरिया, ललित मोहन गढ़कोटी, दीपक चंद्र जुकरिया, कमल जोशी, विनोद गढ़कोटी, नवीन जोशी, आरती कलखुड़िया, ईश्वर सिंह अधिकारी, कीर्ति पंगरिया, कार्तिक पंगरिया ललित थ्वाल,अरुण खर्कवाल, महिपाल सिंह नितिन कलखुड़िया आदि लोगों ने रक्तदान किया। वहां हरिश्चंद्र पंगरिया, बलदेव कल खुड़िया, गिरीश कलखुड़िया, विद्याधर जोशी, प्रशांत गढ़कोटी आदि मौजूद रहे। रक्त कोष विभाग के राजेंद्र प्रसाद, कुमुद ने सहयोग दिया। डॉ शर्मा ने सभी रक्तदाताओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। बता दें कि जगदीश चंद्र कलखुड़िया ने 52 वीं बार रक्तदान किया। डॉ शर्मा ने बताया कि जब भी अस्पताल को या किसी मरीज को खून की जरूरत होती है तो जगदीश ऐन मौके पर आकर खून देते हैं। इस मौके पर उनको सम्मानित भी किया गया।

error: Content is protected !!