न्यूज़ इंडो नेपाल
उत्तराखंड। दीपावली के दिन से सुरंग में फंसे मजदूर 17 दिन बाद मंगलवार की रात बाहर निकल आए। देश के लाखों करोड़ों लोगों की दुआओं के साथ ही उत्तराखंड सरकार के शानदार कार्य से सभी जिंदगियां सुरक्षित है। मजदूर में सबसे पहले मनजीत बाहर निकले इसके बाद एक-एक कर सभी 41 मजदूर 8:40 तक बाहर आ गए। केंद्रीय मंत्री बीके सिंह, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी मौके पर मौजूद रहे। उन्होंने बाहर निकले मजदूरों को गले लगा लिया। इस दौरान मजदूरों के परिजनों की आंखों से भी खुशी के आंसू निकल आए। मजदूर और परिजनों ने उत्तराखंड सरकार का तहे दिल से आभार जताया है। सभी मजदूरों को सामान्य जांच के बाद एंबुलेंस से हायर सेंटर भेजा गया।