न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। कनालीछीना ब्लॉक के पसमा गांव की कंपनी हिमग्रेस के उत्पादों की हरिद्वार में लगे इंडो हिमालयन एक्सपो में धूम रही। एक्सपो में आए लोगों ने कंपनी के उत्पादों को खूब सराहा।
उत्तराखंड सरकार के आरबीआई विभाग द्वारा एमएसएमई कंपनी योजना के तहत 20 से 22 अक्तूबर तक हरिद्वार में एक्सपो का आयोजन किया गया। इसमें हिमग्रेस को भी स्टॉल लगाने के लिए आमंत्रित किया गया था। हिमग्रेस की मुख्य अधिकारी बबीता सामंत ने बताया कि एक्सपो में कनालीछीना के गर्खा स्थित पसमा के उत्पाद दमस्क गुलाब जल, रोजमेरी जल, कैमोमाइल चाय, नेटल चाय, करी पत्ता जल, मसाला,शुद्ध हिमालयन शहद,अदरक, हल्दी काफी पसंद किए गए। दवाइयां और सौंदर्य प्रसाधन बनाने वाली कंपनियों के अधिकारियों ने उनके उत्पादों को सराहा। प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, पंचायती राज सचिव एचसी सेमवाल ने स्टॉल में पहुंच उत्पादों के बारे में जानकारी लेते हुए उनका हौंसला बढ़ाया।

error: Content is protected !!