एन आई एन
पिथौरागढ़। चकरपुर खटीमा व्यापार संघ के अध्यक्ष गणेश जोशी ने आज मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास देहरादून में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान उन्होंने कनालीछीना क्षेत्र से जुड़ी प्रमुख समस्याओं पर चर्चा कर समाधान की मांग की। जोशी ने मुख्यमंत्री को कनालीछीना में कोल्ड स्टोर (शीतगृह) की स्थापना, राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नए ट्रेड शुरू करने तथा कनालीछीना बाजार में सोलर लाइट लगाए जाने संबंधी ज्ञापन सौंपा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी मांगों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए तथा शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया।इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्रीय फलों जैसे काफल, आड़ू और केले की गुणवत्ता की भी प्रशंसा की।

error: Content is protected !!