एन आई एन


पिथौरागढ़, लोकसत्य।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पिथौरागढ़ द्वारा बाल विवाह मुक्त उत्तराखंड अभियान के अंतर्गत सरस्वती देव सिंह इंटर कॉलेज, गंगोत्री गर्ब्यांल बालिका इंटर कॉलेज, बालिका इंटर कॉलेज और टकाना खेत में विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन किया गया। सचिव मंजू देवी ने बाल विवाह की कानूनी स्थिति और इसके दुष्परिणामों पर प्रकाश डाला। उपस्थित जनों से बाल विवाह की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की गई। दोनों विद्यालयों में निबंध व प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिनमें विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।

error: Content is protected !!