एन आई एन

पिथौरागढ़, लोकसत्य।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने बीती रात्रि गुंजी गांव में रात्रि चौपाल लगाई। उन्होंने ग्रामीणों के साथ क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के क्षेत्र में आने के बाद पर्यटन विकास तेजी से हुआ है। स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्र में रहने वाले ग्रामीणों के जीवन स्तर को बेहतर बनाने में सरकार कोई कसर नहीं रखेगी। इस दौरान राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, दुग्ध एवं पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा, डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफाल, जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी, पुलिस अधीक्षक रेखा यादव, उप जिला अधिकारी धारचूला मंजीत सिंह आदि मौजूद रहे। केंद्रीय मंत्री आज सुबह दिल्ली के लिए रवाना हुए।

error: Content is protected !!