न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। पूर्व सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद रोजगार परक कोर्स से जोड़ने के लिए पूर्व सैनिक संगठन लंबे समय से कार्य कर रहा है। पहली बार अति दुर्गम क्षेत्र मुनस्यारी में मौन पालन का प्रशिक्षण शुरू हो रहा है जिसमें बंगापानी, मदकोट और मुनस्यारी के पूर्व सैनिक प्रशिक्षण लेंगे। संगठन के उपाध्यक्ष मयूख भट्ट ने बताया जिले में दो बार मौन पालन, धूप तथा अगरबत्ती निर्माण का कोर्स पूर्व सैनिकों को दिया जा चुका है जिसका फायदा 90 से अधिक पूर्व सैनिक ले चुके हैं। मुनस्यारी में मौन पालन प्रशिक्षण शुरू होने पर ब्लॉक संयोजक कैप्टन शेर सिंह, कैप्टन डिगर सिंह, भगत सिंह, जसपाल सिंह आदि ने खुशी जताई है।

error: Content is protected !!