न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सीमांत सेवा फाउंडेशन का सीमांत हॉस्पिटल पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय के घंटाकरण क्षेत्र में शुरू हो गया है। अस्पताल का शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर सह कार्यवाह डॉ गोपाल कृष्ण ने किया। शुभारंभ के बाद अस्पताल के आई सर्जन डॉक्टर आदित्य अग्रवाल ने मीडिया से बातचीत में कहा कि अस्पताल का संचालन एक चैरिटेबल ट्रस्ट के रूप में किया जा रहा है, अस्पताल में आने वाले गरीब मरीजों को पैसे के अभाव में उपचार से वंचित नहीं होना पड़ेगा। न्यूनतम शुल्क में लोगों को बेहतरीन सुविधाएं दी जायेंगी। उन्होंने कहा कि जल्दी अस्पताल में हार्ट केयर की सुविधा भी उपलब्ध हो जायेगी। कुमाऊं के प्रसिद्ध चिकित्सक हार्ट स्पेशलिस्ट दीप पंत के सहयोग से यहां एक कैथ लैब लगाई जाएगी, जिले के रहने वाले राम मूर्ति अस्पताल के डीन डॉक्टर ललित सिंह के सहयोग से आईसीयू का निर्माण होगा। साथ ही सांसद अजय टम्टा ने दूरबीन विधि से आंखों के ऑपरेशन के लिए फेको मशीन लगवाने का भरोसा संस्था को दिया है। बातचीत के दौरान संस्था के अध्यक्ष कैलाश थपलियाल, राकेश देवलाल, ललित पंत, रंदीप पोखरिया, हरीश पंत आदि मौजूद रहे।