
एन आई एन
पिथौरागढ़। गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय बधिर बैडमिंटन प्रतियोगिता में पिथौरागढ़ जिले के हर्षित चंद ने दो गोल्ड मेडल जीते हैं। उन्होंने डबल्स और मिक्स डबल्स का खिताब जीता। उनकी इस शानदार उपलब्धि पर तमाम लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। बता दें कि उनके पिता दिनेश चंद्र एसबीआई जाजरदेवल में मुख्य सहायक व माता रितु चंद ग्रहणी है। हर्षित वर्तमान में बैडमिंटन कोच भूपेश बिष्ट और धर्मेश डसीला से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।