न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। आईटीआई अस्कोट में भवन बनाने को लेकर खुदाई का कार्य कर रहे ठेकेदार को लोगों ने काम करने से रोका। विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि आईटीआई के पास जमीन की कमी नही है लेकिन ठेकेदार अपने फायदे को देखते हुये खेल मैदान में भवन निर्माण का कार्य कर रहा है। ग्रामीण उत्थान समिति के संयोजक तरुण पाल ने सर्वदलीय बैठक का आह्वान किया है। प्रधानाचार्य आनंद प्रसाद का कहना है कि नाबार्ड द्वारा स्वीकृत लगभग ढाई करोड़ की लागत से आईटी लैब का निर्माण कार्यदायी संस्था मण्डी परिषद हल्द्वानी द्वारा होना है। तकनीकी टीम ने चयनित स्थान को ही उचित बताया है।