न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। झुलाघाट में अंतरराष्ट्रीय झूलापुल से नेपाल सामान भेजे जाने के मामले को लेकर एसएसबी के डिप्टी कमांडेंट अजय पांडे झूलाघाट पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों के साथ बैठक कर उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने कहा कि झूलापुल से आवागमन करने वाले लोगों और उनके सामान की जांच जरूरी है ।इसमें व्यापारियों का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों को पुल पर कोई समस्या होती है तो इसकी शिकायत बल के अधिकारियों से की जा सकती है। व्यापार संघ अध्यक्ष जगदीश जोशी ने व्यापार में होने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया। बैठक में मौजूद कस्टम विभाग के निरीक्षक ए खान ने कहा कि भारत से नेपाल सामान भेजने के लिए व्यापारी के पास इंपोर्ट एक्सपोर्ट कोड होना जरूरी है। इस कोड की मदद से ही नेपाल सामान भेजा जा सकता है। बैठक में झुलाघाट थाने के उप निरीक्षक अर्जुन सिंह राणा व्यापार मंडल अध्यक्ष जगदीश जोशी गणेश दत्त भट्ट हरि बल्लभ भट्ट लव देव भट्ट संजीव जोशी सहित तमाम व्यापारी मौजूद रहे।