न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। सीमांत में फोन रिचार्ज का धन वापस लौटाने के नाम पर एक व्यक्ति से दो लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोपियों ने व्यक्ति को झांसे में लेकर उनके मोबाइल पर ऐनीडेस्क एप इंस्ट्राल करवाया फिर ऑनलाइन लेन देन के लिए कस्टमर केयर लेनदेन संबंधी एप से नगदी निकाल ली। ठगी के शिकार व्यक्ति ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है।
नगर के सुशील पंत नामक एक व्यक्ति ने थाना कोतवाली पिथौरागढ़ में तहरीर दी है तहरीर में उन्होंने बताया कि बीते 4 अप्रैल को उन्होंने फोन रिचार्ज की धनराशि वापसी के लिए एक लेनदेन एप के कस्टमर केयर से बात की, उनके द्वारा एनीडेस्क एप इंस्टॉल करने के बाद फोन पर बैंक खाता सेलेक्ट करने को कहा ताकि उनका रिचार्ज वापस मिल सके रिचार्ज तो नहीं आया लेकिन उनके दो अलग-अलग खातों से 2 लाख निकाल लिए गए। कोतवाल हिमांशु पंत ने बताया तहरीर मिलने के बाद मुकदमा पंजीकृत करते हुए मामले की जांच की जा रही है।

error: Content is protected !!