न्यूज़ इंडो नेपाल
पिथौरागढ़। विश्व रेबीज दिवस पर सीएससी मुनस्यारी में गोष्ठी का आयोजन हुआ। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण सिंह फर्स्वाण ने रेबीज के कारण और उनसे बचाव की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 2030 तक भारत को रेबीज से मुक्त करने का लक्ष्य रखा गया है। लेफ्टिनेंट कर्नल डॉक्टर अजय कुमार ने कहा कि लोग आवारा कुत्तों से दूर रहे और पालतू जानवरों का टीकाकरण करें। गोष्ठी में ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक प्रताप सिंह बिष्ट सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे। संचालन ब्लॉक समन्वय गंभीर सिंह मेहता ने किया।