न्यूज़ इंडो नेपाल

पिथौरागढ़। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनपद दौरे को लेकर तैयारियां तेज हो गई है। गुरुवार को प्रदेश के मुख्य सचिव एसएस संधू, डीजीपी अशोक कुमार ने ज्योलिकांग, नाभीढांग और ओम पर्वत आदि क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया, उन्होंने क्षेत्र में की जा रही है तैयारियां देखी और आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व क्षेत्र में पहुंचने पर जिलाधिकारी रीना जोशी और पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह ने मुख्य सचिव और डीजीपी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री के दौरे को देखते हुए ज्योलिकांग में 5 करोड़ की लागत से हेलीपैड तैयार कर लिया गया है। इस हेलीपैड में दो चिनूक के साथ ही दो अन्य हेलीकॉप्टर भी आसानी से उतर सकते हैं। मुख्य सचिव ने इसके बाद नारायण आश्रम का भी निरीक्षण किया।

error: Content is protected !!